कोटा में MP की नारकोटिक्स ने जान हथेली पर रख टोल प्लाजा पर रोका तस्करों को 9 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा

मध्य प्रदेश (MP) की केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) टीम पर कोटा (राजस्थान) में डोडा तस्करों ने हमला बोल दिया
 जावरा की टीम के कोटा जिले में चित्तौड़गढ़-बारां हाईवे स्थित टोल नाके पर जान हथेली पर रख कर तस्करों के वाहन को रोका। यहां नाकाबंदी के दौरान भागने का प्रयास कर रहे तस्करों ने नारकोटिक्स के अलावा यात्री वाहन को भी टक्कर मार दी, जिससे हड़कंप की स्थिति हो गई। मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार इनके वाहन को जब्त किया है। वाहन में नो क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा भरा हुआ था। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। मौके पर तस्करों के वाहनों को टक्कर मारने के वीडियो भी सामने आए हैं

प्राप्त जानकारी 
मध्य प्रदेश की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

नाम नहीं छापने की शर्त पर MP के केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिकारी ने बताया- घटना शुक्रवार सुबह करीब छह बजे के आसपास की है। तस्करों के मनासा, नीमच (मध्य प्रदेश) की तरफ से रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) होते हुए बीकानेर की तरफ जाने की सूचना मिली थी। 2 गाड़ियों में CBN के 10 लोग हैंगिंग ब्रिज (नयागांव, कोटा) टोल पर घेराबंदी किए हुए थे। एक गाड़ी को टोल के आगे की तरफ लगा रखा था। जैसे तस्कर टोल पर आए, टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की। तस्करों ने गाड़ी दौड़ा दी।

CBN की खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर से गाड़ी के एयरबैग खुल गए। तस्करों ने गाड़ी को बैंक में लिया। इस दौरान एक सिविलियन की गाड़ी को भी टक्कर मार दी। सिविलियन की गाड़ी के भी एयरबैग खुल गए। उसकी गाड़ी के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

तस्कर फिर भी नहीं रुके। उन्होंने फिर भागने की कोशिश में गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और CBN की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी। इस घटना में CBN टीम में शामिल एक ड्राइवर के पैर में चोट लगी है। फिलहाल इस संबंध में आरकेपुरम (कोटा, राजस्थान) थाने में शिकायत नहीं है। पकड़े गए दोनों तस्कर 23 से 24 साल के हैं। इनमें एक नागौर व दूसरा बीकानेर का रहने वाला है।

Post a Comment

0 Comments