*आधारहीन वायरल लेख का कानोड़ राजपरिवार ने किया खंडन**
कुछ दिनों पहले से एक प्रिंटेड लेख खासा वायरल हुआ जिसमें लिखी आधारहीन एवं मनगढ़ंत बातों का कानोड़ राजपरिवार ने खंडन किया है। इस लेख में कुछ ऐसे व्यक्तियों का जिक्र है जिनका असल में कोई अस्तित्व ही नहीं है। इस लेख पर संज्ञान लेते हुए है कानोड़ के महारावत योगेश्वर सिंहजी ने नाराजगी प्रकट की है। एवं ऐसे भ्रमित लेख लिखने वालों पर कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी है। कानोड़ महारावत योगेश्वर सिंह जी द्वारा बताया गया कि कानोड़ ठिकाने में केशव सिंह और लखन सिंह नाम के कोई भी सदस्य नहीं है और ना ही इस प्रकार की कोई तलवार उनके द्वारा या उनके परिवार के द्वारा श्रीजी हुजूर महाराणा विश्वराज सिंह जी मेवाड़ को भेंट की गई है
DS7NEWS.Network कभी भी फेक खबर का समर्थन नहीं करता है
0 Comments