राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2025) 27 व 28 फरवरी को उदयपुर के 55 परीक्षा केंद्रों पर होगी। 27 फरवरी को पहली शिफ्ट में सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल-1 की परीक्षा होगी, जिसमें 18 हजार 280 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक लेवल-2 की परीक्षा होगी। इसमें 18 हजार 152 अभ्यर्थी बढ़ेंगे। इसी तरह 28 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक लेवल-2 के 18 हजार 268 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस तरह दो दिन 54 हजार 700 अभ्यर्थी शामिल होंगे। ऐसे में 27 व 28 फरवरी को शहर में यातायात व्यवस्था बहाली बड़ी चुनौती होगी। कलेक्टर नमित मेहता और एसपी योगेश गोयल ने बताया कि परीक्षा के दौरान शहर में यातायात बहाली की रूपरेखा तय की जा रही है, ताकी जाम की स्थिति नहीं बने।
0 Comments