चित्तौड़गढ़ कैफे की आड़ में गंदा काम गुप्त कैमरे से बना चुका था 33 अश्लील वीडियो

चित्तौड़गढ़ कैफे की आड़ में गंदा खेल, गुप्त कैमरे से बना चुका था 33 अश्लील वीडियो

चित्तौड़गढ़: शहर में संचालित कुछ होटल और कैफे अब गुप्त रूप से अश्लील गतिविधियों के अड्डे बनते जा रहे हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने एक कैफे संचालक के मोबाइल की जांच की। इसमें 33 अश्लील वीडियो और कई आपत्तिजनक तस्वीरें बरामद हुईं। इस मामले में आरोपी दुष्यंत कुमावत को गिरफ्तार कर लिया गया है।

*तलवार लेकर भागा, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ा*

कोतवाली थानाधिकारी भवानी सिंह अपनी टीम के साथ गांधीनगर स्थित गंभीरी नदी की पुलिया (परशुराम सेतू) पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस वाहन देखकर एक युवक तेजी से भागने लगा। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने अचानक प्लास्टिक के कट्टे से तलवार निकालकर लहरानी शुरू कर दी। लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से उसे काबू में किया। आरोपी के थैले की तलाशी लेने पर उसमें से एक और तलवार बरामद हुई।

मोबाइल में मिला हिडन फोल्डर, खुली गंदी साजिश

पुलिस ने जब आरोपी के पास मौजूद iPhone 14 की जांच की, तो उसमें एक हिडन फोल्डर मिला। इसे खोलने पर पुलिस के होश उड़ गए। फोल्डर में कई महिला और पुरुषों के निजी पलों के अश्लील वीडियो और फोटो पाए गए। यह सारा कंटेंट चोरी-छिपे रिकॉर्ड किया गया था, जिसकी जानकारी पीड़ितों को भी नहीं थी।

कैफे में होती थी गुप्त रिकॉर्डिंग

पूछताछ में आरोपी दुष्यंत कुमावत ने खुलासा किया कि वह महाराणा प्रताप सेतू मार्ग पर स्थित जॉकी शोरूम के ऊपर ‘फोर्ट कैफे’ का संचालन करता था। यहां अलग-अलग केबिन बनाए गए थे, जहां कपल्स बातचीत और समय बिताने आते थे। आरोपी ने बताया कि उसने केबिनों में गुप्त रूप से कैमरे फिट किए हुए थे और आईफोन से वीडियो रिकॉर्ड करता था।

शहर में कई कैफे बने अश्लील गतिविधियों का अड्डा

सूत्रों के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ में कई ऐसे कैफे संचालित हो रहे हैं, जहां गुप्त रूप से इस तरह की गतिविधियां चल रही हैं। कुछ कैफे में तो हुक्का बार भी चलाए जा रहे हैं। कई स्थानों पर ऊपरी मंजिल पर बने इन कैफे में अश्लील हरकतें होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस की ओर से इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही थी।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

कोतवाली पुलिस ने आरोपी दुष्यंत कुमावत के खिलाफ आर्म्स एक्ट, बीएनएस 2023 और आईटी एक्ट की धारा 66ई के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच सदर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह द्वारा की जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप

इस मामले के खुलासे के बाद शहर के अन्य कैफे और होटल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है।

DS7 NEWS NETWORK


Post a Comment

0 Comments