चित्तौड़गढ़ में सोने की गिन्नियों के बहाने 4 लाख रुपए की ठगी, पुलिस ने शुरू की जांच
DS7NEWS NETWORK
चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में एक व्यक्ति को सोने की गिन्नियों के बहाने करीब चार लाख रुपए की ठगी का शिकार बनाया गया। ठगी का पता चलने के बाद पीड़ित ने चित्तौड़गढ़ सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
पीड़ित राजेश कुमावत, जो निंबाहेड़ा के श्रीराम कॉलोनी में रहते हैं, ने बताया कि उनके पिता लालचंद कुमावत से कुछ दिनों पहले एक महिला और दो व्यक्ति मिले थे। उन्होंने सोने की एक गिन्नी दिखाते हुए दावा किया कि उनके यहां खुदाई में कई गिन्नियां मिली हैं और उन्हें पैसों की जरूरत है, इसलिए वे इन्हें बेचना चाहते हैं।
लालचंद कुमावत ने सोने की गिन्नी की जांच करवाने के लिए एक सर्राफा ज्वैलरी व्यवसाई की दुकान पर जाकर उसकी पुष्टि की, जो असली निकली। इसके बाद पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर विश्वास कर लिया और सौदा तय कर लिया।
दो दिन बाद, आरोपियों ने पीड़ित को चित्तौड़गढ़ बुलाया और उनसे चार लाख रुपए लेकर सोने की गिन्नियों से भरी एक थैली सौंप दी। हालांकि, बाद में जब पीड़ित परिवार ने गिन्नियों की जांच करवाई तो वे सभी नकली निकलीं, जिनका मूल्य दो रुपए से भी कम था।
पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट
ठगी का पता चलने के बाद पीड़ित परिवार ने पहले निंबाहेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया कि ठगी चित्तौड़गढ़ सदर इलाके में हुई है। इसके बाद पीड़ित को 35 किलोमीटर दूर चित्तौड़गढ़ सदर थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी।
चित्तौड़गढ़ सदर थानाधिकारी को जब यह पता चला कि निंबाहेड़ा पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं की, तो उन्होंने तत्काल प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने एक महिला और दो व्यक्तियों पर ठगी का आरोप लगाते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
DS7NEWS NETWORK
चित्तौड़गढ़, राजस्थान
0 Comments