चित्तौड़गढ़ में 5 हजार रुपये का ईनामी बदमाश 2 किलो से अधिक अफीम के साथ गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में 5 हजार रुपये का ईनामी बदमाश 2 किलो से अधिक अफीम के साथ गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़, 26 फरवरी। जिले में नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पारसोली थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे 5 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को 2 किलो 132 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी मोटरसाइकिल पर अफीम की तस्करी कर रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा।

गश्त के दौरान हुई बड़ी कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्रवाई के तहत पुलिस सतर्कता बरत रही है। इसी कड़ी में एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में पारसोली थानाधिकारी प्रेम सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान महेसरा से झरिया महादेव वन क्षेत्र के कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की गई।

पीठू बैग में छिपा रखी थी अफीम
नाकाबंदी के दौरान झरिया महादेव की ओर से बाइक पर आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। उसकी पीठ पर लटक रहे बैग की तलाशी लेने पर उसमें 2 किलो 132 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत अफीम और मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

लंबे समय से फरार था इनामी बदमाश
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बेगूं थाना क्षेत्र के कुलाटिया नई निवासी देवराज सिंह पुत्र मोड सिंह राठौड़ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, देवराज सिंह पहले से ही तस्करी के एक मामले में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था

DS7NEWS NETWORK चित्तौड़गढ़ 

Post a Comment

0 Comments