उदयपुर में रीट में पहली बार फेस स्कैनिंग से अभ्यर्थियों की जांच, अंतिम समय में लगानी पड़ी दौड़, 95% रही उपस्थिति

रीट में पहली बार फेस स्कैनिंग से अभ्यर्थियों की जांच, अंतिम समय में लगानी पड़ी दौड़, 95% रही उपस्थिति
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2025) गुरुवार को उदयपुर के 55 केन्द्रों पर 2 शिफ्टों में हुई। सख्ती के कारण महिला-पुरुष अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों. में प्रवेश प्राप्त करने के लिए अंतिम समय में दौड़ लगानी पड़ी। देरी से पहुंचने वालों को एंट्री नहीं मिली। दोनों ही शिफ्टों में 95 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सुबह 10 से दोपहर 12 बजे वाली पहली शिफ्ट में लेवल-1 के 19000 में से 18065 (98.88%) अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, शेष 935 (4.92%) अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आए। दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे वाली दूसरी शिफ्ट में लेवल-2 के 18872 में से 18122 (96.03%) अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, मात्र 750 (3.97%) अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। वहीं लेवल-2 के शेष 18368 अभ्यर्थियों की परीक्षा शुक्रवार को सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक 55 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा में 95 प्रतिशत से ज्यादा उपस्थिति का मुख्य कारण पात्रता परीक्षा की मान्यता आजीवन होना व नेगेटिव मार्किंग का नहीं होना है
DS7NEWS NETWORK 

Post a Comment

0 Comments