बिनोता पुलिस चौकी प्रभारी नवलराम जाट का मेवाड़ी परंपरा से विदाई सम्मान, ASI भूपेंद्र सिंह पंवार का स्वागत

बिनोता पुलिस चौकी प्रभारी नवलराम जाट का विदाई सम्मान समारोह आयोजित
DS7NEWS NETWORK 
बिनोता, 26 फरवरी। बिनोता पुलिस चौकी पर अपनी सराहनीय सेवाएं देने के बाद चौकी प्रभारी श्री नवलराम जाट का स्थानांतरण हो जाने पर स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया

इस अवसर पर प्रहलाद प्रजापत, परसराम कुमावत, गोविन्द कुमावत, आशीष कुमावत, हार्दिक जैन, दशरथ सेन, बंशीलाल सेन, नक्षत्रमल सेन, राहुल कुमावत सहित कई गणमान्य लोगों ने चौकी प्रभारी को मंगल तिलक कर, मेवाड़ी परंपरा अनुसार साफा बांधकर और मुँह मीठा कराकर विदाई दी।

कार्यक्रम में उपस्थित ASI श्री भूपेंद्र सिंह पंवार का भी उपर्णा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने चौकी प्रभारी नवलराम जाट के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
DS7NEWS NETWORK 

Post a Comment

0 Comments