रणघाटी में बस पलटी, कई यात्री घायल कई यात्रियों के बस के नीचे दबे होने की भी सूचना

रणघाटी में बस पलटी, कई यात्री घायल

उदयपुर। देबारी से झाड़ोल जा रही एक बस रणघाटी के बदराणा गांव के पास विकट मोड़ पर पलट गई। इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए। माना जा रहा है कि चालक का वाहन पर नियंत्रण खोने के कारण यह दुर्घटना हुई। कुछ यात्रियों के बस के नीचे दबने की आशंका है।  

घटना उस समय की है जब यह बस उदयपुर के देबारी से झाड़ोल की ओर जा रही थी। बस में सवार यात्री बदराणा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद है। घटना की जांच की जा रही है और चालक से पूछताछ की जाएगी। इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से उठाने की जरूरत को रेखांकित किया है।  

रिपोर्ट: [ नाम अर्पिता चौहान]  
स्थान उदयपुर, राजस्थान
DS7NEWS NETWORK 

Post a Comment

0 Comments