मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शादी के रिसेप्शन के दौरान दुल्हन अपने बॉयफ्रेंड के साथ फ़रार हो गई. दूल्हे की शिकायत पर पुलिस अब जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने 'आजतक' को बताया कि क्षेत्र के रहने वाले आशीष रजक की शादी गंजबासौदा की रौशनी सोलंकी से हुई थी. रिसेप्शन के लिए दूल्हा आशीष और दुल्हन रोशनी ब्यूटी पार्लर गए थे, जहां से वो सीधा शादी हॉल पहुंचे. कार के एक तरफ से दूल्हा आशीष उतरा तो दूसरी तरफ से दुल्हन रोशनी और दूल्हे की बहन उतरी. इसी दौरान एक कार तेज़ी से आई और एक युवक ने दूल्हे की बहन को धक्का देकर दुल्हन रोशनी को कार में बैठाया और तेज़ी से मौके से फ़रार हो गया. पहले तो मामला किडनैपिंग का लगा, लेकिन थोड़ी देर बाद ही तस्वीर साफ़ हो गई कि दुल्हन रोशनी अपने बॉयफ्रेंड अंकित के साथ फ़रार हो गई है.
दूल्हे ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद जिस कार से दुल्हन को विदा करवाकर लाना था, उस कार के टायर किसी ने फ़ाड़ दिए थे. जिसके चलते रोशनी को बारात वाली बस से विदा करके लाना पड़ा था. फ़िलहाल पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है
DS7NEWS NETWORK
0 Comments