अजमेर में REET कैंडिडेट्स का विरोध प्रदर्शन: बसों की कमी पर भड़के, पुलिस ने एक हिरासत में लिया



DS7NEWS NETWORK 
REET 2024: पहले दिन कड़ी जांच, सेंटर पर हंगामा, बसों की कमी से अभ्यर्थी परेशान
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की रीट (REET) 2024 परीक्षा के पहले दिन सख्ती और अव्यवस्थाओं के कारण अभ्यर्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को दो पारियों में कुल 10 लाख 2 हजार 920 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

कड़ी सुरक्षा जांच, ज्वेलरी और एक्स्ट्रा बटन हटाए

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा जांच बेहद सख्त रही। कैंडिडेट्स को परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले कड़ी जांच से गुजरना पड़ा। महिलाओं की ज्वेलरी, हाथ में बंधे धागे और कपड़ों के एक्स्ट्रा बटन तक हटाए गए। अजमेर के एक परीक्षा केंद्र पर एक महिला कैंडिडेट की नोज पिन (लौंग) नहीं खुली, तो उस पर टेप चिपकाकर अंदर जाने दिया गया।

लेट पहुंचे अभ्यर्थियों ने किया हंगामा

कई परीक्षा केंद्रों पर लेट पहुंचे अभ्यर्थी पुलिसकर्मियों से उलझते नजर आए। सुरक्षा नियमों के कारण उन्हें एंट्री नहीं दी गई, जिससे वे रोते-बिलखते रहे और अंदर जाने की गुहार लगाते नजर आए।

बसों की कमी से परेशान हुए कैंडिडेट्स, सड़क पर उतरे

परीक्षा के बाद लौटने के लिए बसों की कमी से अभ्यर्थियों को भारी परेशानी हुई। अजमेर बस स्टैंड पर 5 घंटे तक इंतजार करने के बाद करीब 200 कैंडिडेट्स ने बसों की कमी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी ने कहा,
"हम पिछले 4 घंटे से बस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन बसों में जगह ही नहीं है। बांसवाड़ा के 7 हजार स्टूडेंट्स को अजमेर में परीक्षा केंद्र दिया गया, लेकिन उनके लिए पर्याप्त बसें नहीं लगाई गईं।"

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसमें एक प्रदर्शनकारी को हिरासत में लिया गया।

पहले दिन का निष्कर्ष

REET 2024 के पहले दिन परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही, लेकिन परिवहन और व्यवस्थाओं की कमी ने अभ्यर्थियों को भारी दिक्कत में डाल दिया। प्रशासन से मांग की जा रही है कि अगले चरण की परीक्षा में बसों और अन्य सुविधाओं का उचित प्रबंधन किया जाए
DS7NEWS NETWORK 

Post a Comment

0 Comments