चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में हुई ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी की घटना को दर्ज किए जाने के 48 घंटे के भीतर ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की गई ट्रॉली को बरामद कर लिया। इसके अलावा, चोरी में इस्तेमाल किए गए ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि शंभूपुरा थाने के सामरी निवासी रूपलाल गुर्जर की ट्रैक्टर ट्रॉली को नेशनल आयरन शंभूपुरा में सही कराने के लिए रखी गई थी, जिसे अज्ञात बदमाशों ने चुरा लिया था। इस मामले में अपराधियों को गिरफ्तार करने और ट्रॉली को बरामद करने के लिए सरिता सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ के निर्देशन और अनिल शर्मा, वृत्ताधिकारी भदेसर की देखरेख में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया, सीडीआर और रूट चार्ट प्राप्त किए, और मुखबिरों की सूचना के आधार पर त्वरित अनुसंधान करते हुए आरोपी महेंद्र जटिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की उम्र 30 साल है और वह सिंहपुर, थाना कपासन का निवासी है।
पुलिस ने चोरी की गई ट्रॉली और चोरी में इस्तेमाल किए गए ट्रैक्टर को बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई में एएसआई डालचंद और कानिस्टेबल प्रकाश का विशेष योगदान रहा।
चित्तौड़गढ़ से DS7NEWS NETWORK की टीम की रिपोर्ट
0 Comments