"चित्तौड़गढ़: तेज रफ्तार कार की टक्कर से महिला की मौके पर मौत, पुलिस जांच में जुटी"
चित्तौड़गढ़ जिले के सुखवाड़ा क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। यह घटना सुखवाड़ा बस स्टैंड के पास उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर शुक्रवार को हुई।
जानकारी के अनुसार, सुखवाड़ा निवासी भंवरी बाई गाडरी (पति रामलाल गाडरी) बस स्टैंड के पास थीं, तभी उदयपुर की तरफ से तेज गति से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर के कारण भंवरी बाई उछल कर दूर जा गिरीं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पंचायत समिति प्रतिनिधि रतन लाल गाडरी, सरपंच शोभा लाल धाकड़, पप्पू लाल धाकड़, भंवरलाल गाडरी, शोभा गाडरी, राजू धाकड़ और मदन लाल नानालाल समेत कई लोग मौके पर पहुंचे। पूर्व प्रधान तेजपाल रेगर ने भदेसर थाने में इस घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे में मृतक भंवरी बाई के शव को हाईवे एम्बुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
0 Comments