REET उदयपुर में एक मिनट की देरी भी पड़ी भारी, रोए-गुस्साए अभ्यर्थी पर नी मिली एंट्री

REET उदयपुर में एक मिनट की देरी भी पड़ी भारी, रोए-गुस्साए अभ्यर्थी

उदयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET 2024) के दूसरे दिन परीक्षा सख्त नियमों के साथ आयोजित की गई। शुक्रवार को हुई इस परीक्षा में कई अभ्यर्थियों को महज एक-दो मिनट की देरी के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिल पाया, जिससे वे गुस्से और निराशा से भर गए।

गेट बंद होते ही बंद हो गए सपने
सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक द्वितीय स्तर की परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समयानुसार सुबह 9 बजे प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए। उदयपुर के मधुबन स्थित रेजीडेंसी स्कूल परीक्षा केंद्र पर कुछ अभ्यर्थी 9 बजे के बाद पहुंचे, लेकिन उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई। इनमें दो महिला अभ्यर्थी भी शामिल थीं, जो रोने लगीं और उनके परिजनों ने भी जमकर नाराजगी जताई।

गाइडलाइन से कोई समझौता नहीं
सुरक्षाकर्मियों ने परीक्षा की सख्त गाइडलाइंस का पालन करते हुए किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश देने से इनकार कर दिया। प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके चलते न केवल गेट समय पर बंद कर दिए गए बल्कि परीक्षार्थियों के जेवर और अन्य धातु संबंधी वस्तुएं भी जांची गईं।

नाक की बाली बनी बाधा
परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा जांच के दौरान दो महिला अभ्यर्थियों को प्रवेश से पहले अपनी नाक की बाली निकालने के लिए कहा गया। जब वे इसे नहीं निकाल पाईं, तो सुरक्षाकर्मियों ने टेप चिपकाकर उन्हें अंदर जाने दिया।

DS7 NEWS NETWORK


Post a Comment

0 Comments