चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 1 किलो 48 ग्राम अवैध अफीम के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़: पुलिस ने 1 किलो 48 ग्राम अवैध अफीम के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
डीएस7 न्यूज चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सोमवार को साडास थाना पुलिस ने 1 किलो 48 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में नशे की रोकथाम के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह एवं डीएसपी गंगरार प्रभुलाल कुमावत के सुपरविजन में साडास थानाधिकारी आजाद पटेल (उ.नि.) के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। टीम में कानि लक्ष्मण, मखनलाल, मुकेश, शंकर एवं महेश गिरी शामिल थे।

नाकाबंदी में स्कूटी सवार से बरामद हुई अफीम
सोमवार को पुलिस टीम ने सरहद भाणपी आम रोड के कच्चे रास्ते पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान भाणपी की ओर से तेज गति से आ रही एक इलेक्ट्रिक स्कूटी को रोका गया। तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की में एक पारदर्शी प्लास्टिक की थैली मिली, जिसमें 1 किलो 48 ग्राम अवैध अफीम पाई गई।

आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
पुलिस ने मौके पर ही अवैध अफीम एवं इलेक्ट्रिक स्कूटी को जब्त कर लिया और आरोपी 29 वर्षीय नारायणलाल पुत्र भीमराज जाट (निवासी जवासिया, साडास थाना क्षेत्र) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की जांच जारी है।

डीएस7 न्यूज नेटवर्क


Post a Comment

0 Comments