उदयपुर में गणगौर और ईद को लेकर बदली यातायात व्यवस्था, दोपहर 2 बजे के बाद सिटी में ट्रैफिक प्रतिबंधित

उदयपुर में गणगौर और ईद को लेकर बदली यातायात व्यवस्था, दोपहर 2 बजे के बाद वॉलसिटी में ट्रैफिक प्रतिबंधित
उदयपुर। सोमवार को गणगौर और ईद के पर्व को देखते हुए शहर में यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। सुबह से लेकर देर शाम तक विभिन्न मार्गों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।

ईद के चलते सुबह ट्रैफिक प्रतिबंध
ईद की नमाज के कारण सुबह 6 बजे से लेकर नमाज खत्म होने तक चेतक सर्किल की तरफ आने वाले सभी मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखने की व्यवस्था की है।

गणगौर महोत्सव पर शाम को यातायात प्रतिबंध
गणगौर महोत्सव के दौरान शाम 4 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक जगदीश चौक से गणगौर घाट और चांदपोल तक वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। समाज के विभिन्न वर्गों की गणगौर शोभायात्रा पिछोला किनारे गणगौर घाट तक जाएगी, जिसके चलते यातायात प्रतिबंध लगाया गया है।

इन मार्गों पर रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध
शाम 4 बजे से हाथीपोल से हरवेनजी का खुर्रा, घंटाघर से जगदीश चौक, चांदपोल से गणगौर घाट, रंगनिवास से जगदीश चौक, अस्थल मंदिर, मुखर्जी चौक, मंडी गेट, भड़भूजा घाटी, बड़ा बाजार और घंटाघर तक का रास्ता वाहनों के लिए बंद रहेगा।

दोपहर 2 बजे से वॉलसिटी में प्रतिबंध
पुलिस के अनुसार, दोपहर 2 बजे के बाद वॉलसिटी में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। इससे पहले तक वाहन इन मार्गों पर आ-जा सकेंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि गणगौर और ईद को देखते हुए संवेदनशील चौराहों एवं स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस लगातार गश्त और निगरानी करेगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Post a Comment

0 Comments