निंबाहेड़ा बरडा गांव के खेत में आग लगने की सूचना मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

बरडा गांव के खेत में लगी आग, सूखी फसल जलकर खाक
निंबाहेड़ा उपखंड क्षेत्र के बरड़ा के समीप ढाबलिया क्षेत्र के खेतों में आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

बरड़ा के समीप ढाबलिया क्षेत्र के खेतों मे आज अचानक आग लगने की सूचना मिली, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए निबाहेड़ा से फायर ब्रिगेड तुरंत रवाना हुई।

जे. के. सीमेंट प्रबंधन की फायर ब्रिगेड और नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। त्वरित कार्रवाई के चलते बड़ा नुकसान होने से बच गया।

प्रशासन की सतर्कता और फायर ब्रिगेड के त्वरित प्रयासों से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। स्थानीय किसानों ने भी सहयोग किया, जिससे आग को और फैलने से रोका जा सका।
हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। किसानों को इस घटना से भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे आसपास के खेतों में आग फैलने से बच गई।

DS7 NEWS NETWORK

Post a Comment

0 Comments