उदयपुर में डॉ लक्ष्यराज मेवाड़ के गद्दी उत्सव की परंपरा कलः सिटी पैलेस में सुबह से शुरू होगी परंपरा

उदयपुर में डॉ. लक्ष्यराज मेवाड़ के गद्दी उत्सव की परंपरा कल निभाई जाएगी
डीएस7 न्यूज उदयपुर मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के गद्दी उत्सव की परंपरा बुधवार को निभाई जाएगी। यह आयोजन उनके पिता, दिवंगत अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन के पश्चात परंपरानुसार किया जा रहा है।

सिटी पैलेस में पारंपरिक अनुष्ठान
सिटी पैलेस प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार, गद्दी उत्सव की परंपरा बुधवार सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी। इस दौरान पारंपरिक विधि-विधान के साथ सभी अनुष्ठान संपन्न कराए जाएंगे। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे अश्वपूजन की परंपरा भी निभाई जाएगी।

श्री एकलिंगनाथजी के दर्शन
डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ मेवाड़ राजवंश की प्राचीन परंपरा का निर्वहन करते हुए शाम 4:20 बजे कैलाशपुरी स्थित श्री एकलिंगनाथजी मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। इस अवसर पर कई श्रद्धालु और अनुयायी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे।

अन्य महत्वपूर्ण अनुष्ठान
शाम 7 बजे सिटी पैलेस के हाथी पोल द्वार पर पूजन किया जाएगा। इसके बाद रात 8:15 बजे भाईपा व सरदारों की रंगपलटाई दस्तूर की परंपरा का आयोजन किया जाएगा। इन रस्मों के संपन्न होने के पश्चात डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ रात 9 बजे जगदीश मंदिर में दर्शन के लिए प्रस्थान करेंगे।

अरविंद सिंह मेवाड़ का हाल ही में हुआ था निधन
गौरतलब है कि मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का 16 मार्च को निधन हो गया था। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे और उनका उपचार उदयपुर स्थित सिटी पैलेस में ही किया जा रहा था। उनके निधन के बाद यह पारंपरिक गद्दी उत्सव आयोजित किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments