निंबाहेड़ा-नीमच फोरलेन पर भीषण हादसा: स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, 4 घायल, 2 की हालत नाज़ुक

निंबाहेड़ा-नीमच फोरलेन पर भीषण हादसा: स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, 4 घायल, 2 की हालत नाज़ुक

निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा-नीमच फोरलेन मार्ग पर सोमवार को बांघरेड़ा चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार के अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद सभी घायलों को निंबाहेड़ा जिला अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती कराया गया। फिलहाल चिकित्सकों की टीम घायलों का उपचार कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तेज गति और लापरवाह ड्राइविंग के चलते हुआ। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि स्कॉर्पियो वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दुर्घटना के समय वाहन की रफ्तार कितनी थी और ड्राइवर की स्थिति क्या थी।

DS7 News Network से जुड़े रहें हर खबर की अपडेट के लिए।

Post a Comment

0 Comments