डीएस 7 न्यूज चित्तौड़गढ़ शहर के प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र श्री सांवलिया जी राजकीय चिकित्सालय के कॉटेज वार्ड में सोमवार को आग लगने की घटना सामने आई है। यह आग वार्ड के पहले फ्लोर पर स्थित एक कमरे में लगी, जहां प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट इसकी वजह बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद की दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास तुरंत शुरू कर दिए गए। चिकित्सालय प्रशासन की तत्परता से वार्ड में भर्ती मरीजों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव, उप नियंत्रक डॉ. मनीष वर्मा और सदर थाना पुलिस भी मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।
2 Comments
manojsuthar57714@gmail.com
ReplyDeletemanojsuthar57714@gmail.com
ReplyDelete