चित्तौड़गढ़। जिले के निंबाहेड़ा क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने चार परिवारों को गम में डुबो दिया। यह हादसा निंबाहेड़ा के जलिया चेक पोस्ट के पास उस समय हुआ जब एक स्कॉर्पियो वाहन असंतुलित होकर डिवाइडर फांद गया और सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में स्कॉर्पियो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, मृतक मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के रहने वाले थे और सांवलियाजी दर्शन के लिए निकले थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों में गौरव कुमार पिता जगदीश पवार (हिंगोरिया, उज्जैन), अनिल पिता रामचंद्र नरवल (उज्जैन), राजा (पिता अज्ञात, निवासी हिंगोरिया, उज्जैन), और संजू देपानी पिता अज्ञात (जाति भाम्बी, निवासी बदनावर खेड़ा, उज्जैन) शामिल हैं।
वहीं, हादसे में घायल हुए दीपक पिता रमेश देपाल (जाति भाम्बी, हिंगोरिया), योगेश पिता नीलेश भाम्बी (हिंगोरिया), और सुनील पिता प्रहलाद (जाति बलाई, उज्जैन) को निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही निंबाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस व हाईवे गश्त दल मौके पर पहुंचा। मृतकों के शवों को निंबाहेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने ट्रक को डिटेन कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
DS7 News Network निंबाहेड़ा
0 Comments