चित्तौड़गढ़ बीएससी का छात्र परीक्षा से दो दिन पहले तस्करी में छात्र गिरफ्तार, 25 किलो डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार

परीक्षा से दो दिन पहले तस्करी! बीएससी छात्र 25 किलो डोडाचूरा के साथ चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार
डीएस 7 न्यूज़ चित्तौड़गढ़ – जीआरपी (Government Railway Police) ने चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 25 किलो से ज्यादा डोडाचूरा के साथ गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तार किया गया युवक बीएससी का छात्र है और दो दिन बाद उसकी परीक्षा थी। रुपये के लालच में आकर उसने यह खतरनाक रास्ता चुना।

रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर खड़ी हल्दीघाटी पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में चेकिंग के दौरान जीआरपी टीम को एक युवक संदिग्ध लगा। तलाशी लेने पर उसके पास से तीन बैग मिले, जिनमें कुल 24.558 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ। इसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 68 हजार 370 रुपए बताई जा रही है।

जयपुर लेकर जा रहा था डोडाचूरा
पूछताछ में युवक की पहचान ओमप्रकाश पाटीदार के रूप में हुई, जो मध्यप्रदेश का रहने वाला है। उसने बताया कि वह यह मादक पदार्थ नीमच से लेकर आया था और इसे जयपुर में सप्लाई करने वाला था। आरोपी ने यह भी कबूला कि उसका एक और साथी भी था, जो पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया।

"परीक्षा है साहब, माफ कर दो" – बोला छात्र
गिरफ्तारी के दौरान ओमप्रकाश बार-बार पुलिस से माफी मांगता रहा। उसने बताया कि वह बीएससी का छात्र है और दो दिन बाद उसकी परीक्षा है। उसने पैसों के लालच में आकर यह कदम उठाया, लेकिन अब पछता रहा है। हालांकि पुलिस ने उसकी दलीलों पर ध्यान नहीं दिया और उसे हिरासत में ले लिया।

आगे की जांच अजमेर जीआरपी को सौंपी गई
अधिकारियों के निर्देश पर मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच अजमेर से आने वाली जीआरपी टीम करेगी। आरोपी को अजमेर जीआरपी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कार्रवाई में इन अफसरों की रही अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व जीआरपी थानाधिकारी अनिल देवल ने किया। टीम में एएसआई धुलजी त्रिगर, हेड कांस्टेबल सांवर सिंह, मनोहर सिंह, अनिल कुमार, नरेश कुमार, कांस्टेबल यूसुफ मोहम्मद, गोपाल और पवन कुमार शामिल थे।

DS7 News Network चित्तौड़गढ़ ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments