राजस्थान में 3 बच्चों समेत 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलेः जोधपुर में 4 और जयपुर में 3 केस आए, वैरिएंट जानने के लिए सैंपल लिए

राजस्थान में कोरोना की दस्तक: 3 बच्चों समेत 7 नए केस, JN.1 वैरिएंट की आशंका
डीएस 7 न्यूज़ राजस्थान में कोरोना संक्रमण एक बार फिर दस्तक दे रहा है। बीते 48 घंटे में प्रदेश में 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें 3 मासूम बच्चे भी शामिल हैं। जोधपुर और जयपुर से मिले इन मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

जोधपुर स्थित एम्स में 4 नए मरीज मिले हैं, जिनमें 5 महीने का एक शिशु, 11 और 12 साल के दो बच्चे तथा एक 38 वर्षीय युवक शामिल है। वहीं, जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में 3 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने इन मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि ये मरीज कोविड के किस वैरिएंट से संक्रमित हैं।

गौरतलब है कि वर्तमान में कोविड का नया सब-वैरिएंट JN.1 दुनिया के कई हिस्सों, खासकर एशियाई देशों में तेजी से फैल रहा है। इसी के चलते भारत में भी अचानक केसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों से मास्क पहनने, भीड़भाड़ से बचने और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है।

DS7 News Network लगातार आपको अपडेट देता रहेगा।

Post a Comment

0 Comments