डीएस 7 न्यूज चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मिश्रों की पीपली के पास एक खेत में सट्टा खेल रहे पांच जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी 'घोड़ी दाने' के जरिए जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मौके से ₹2,67,500 नकद और जुए में उपयोग होने वाला सामान भी जब्त किया है।
एसपी सुधीर जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदेरिया थाना क्षेत्र के मिश्रों की पीपली इलाके में खेत के पास कुछ लोग सट्टा खेल रहे हैं। इस पर एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी ग्रामीण शिव प्रकाश के निर्देशन में थानाधिकारी सुनीता गुर्जर के नेतृत्व में एएसआई सुभाष कुमार, कॉन्स्टेबल अर्जुनलाल, जितेंद्र, रतनदान और दुर्गेश सिंह की टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई।
टीम ने तारीक उर्फ शेरू मुसलमान के खेत में पानी के नाले के पास घेराबंदी कर पांच जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में:
कालू खां (48) – निवासी डूंगला, पूर्व में लकड़ियां बेचता था
मोहम्मद आरिफ (49) – निवासी दिल्ली गेट, ऑटो चालक
मोहम्मद जाहिद (38) – निवासी भीलवाड़ा, मजदूरी करता है
सारिक खान (26) – निवासी निंबाहेड़ा, ऑटो चालक
इकबाल मोहम्मद (35) – निवासी भीलवाड़ा, मजदूर
पुलिस ने इनके पास से ₹2.67 लाख नकद और घोड़ी दाने से जुड़े जुए का सामान बरामद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
DS7 News Network
0 Comments