चित्तौड़गढ़ में दहशत: गांव की सड़क पर पहुंचा मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

चित्तौड़गढ़ से बड़ी खबर: सड़क पर अचानक पहुंचा मगरमच्छ, गांव में फैली दहशत
डीएस 7 न्यूज़  चित्तौड़गढ़। जिले के बेगूं उपखंड की आंवलहेड़ा ग्राम पंचायत  मड़ावदा गांव में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक मगरमच्छ अचानक गांव की मुख्य सड़क पर आ गया। रात करीब 10 बजे बाइक से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने बाइक की रोशनी में सड़क पर मगरमच्छ को देखा तो उनके होश उड़ गए।

ग्रामीणों ने तुरंत अन्य लोगों को सूचना दी। थोड़ी ही देर में राहगीरों और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी के मन में डर था कि कहीं मगरमच्छ हमला न कर दे। लेकिन कुछ साहसी युवकों ने हिम्मत दिखाई और तुरंत वन विभाग को सूचित किया। साथ ही अपने स्तर पर रस्सों की मदद से मगरमच्छ को काबू कर एक सुरक्षित दीवार के पास ले जाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि नीलेश चतुर्वेदी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित धाकड़, टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ के संस्थापक धीरज धाकड़, शिवलाल धाकड़, लालचंद धाकड़, जयराज धाकड़, सूरज, बाबू, दिनेश और रमेश सहित कई युवा मौके पर पहुंचे और यातायात को तुरंत रोका।

टीम जीवनदाता के धीरज धाकड़ ने बताया कि गांव के आसपास न तो कोई नदी है और न ही तालाब, ऐसे में यह समझना मुश्किल है कि मगरमच्छ आखिर यहां कैसे आ पहुंचा। राहत की बात यह रही कि मगरमच्छ ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।

स्थानीय प्रशासन और वन विभाग को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। मगरमच्छ को सुरक्षित तरीके से वन विभाग को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।

DS7 NEWS NETWORK
आपके लिए लाते हैं सबसे पहले और भरोसेमंद खबरें।

Post a Comment

0 Comments