DS7 News Network | उदयपुर
डीएस 7 न्यूज उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संघटक वाणिज्य महाविद्यालय में परीक्षा देने आए एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षक द्वारा चेकिंग के नाम पर किए गए कथित अश्लील कृत्य ने शहर में आक्रोश फैला दिया है। घटना को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए 22 मई को महाविद्यालय में उग्र विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस घिनौने कृत्य के बाद भी आरोपी शिक्षक पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में अब छात्र वर्ग स्वयं न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर रहा है।
प्रदर्शन का विवरण:
दिनांक: 22 मई 2025 (बृहस्पतिवार)
समय: प्रातः 11 बजे
स्थान: वाणिज्य महाविद्यालय परिसर, उदयपुर
प्रदर्शन के दौरान महाविद्यालय को पूर्ण रूप से बंद कराया जाएगा और मांग की जाएगी कि आरोपी शिक्षक पर कठोर कानूनी कार्यवाही हो। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन से यह भी मांग की जाएगी कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
छात्रों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि दोषी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और व्यापक स्तर पर फैलाया जाएगा।
DS7 News Network
0 Comments