डीएस 7 न्यूज़ चित्तौड़गढ़: जिले में एक बार फिर भालू की मौजूदगी चर्चा का विषय बन गई है। रविवार सुबह बस्सी तहसील के पाल का घाटा गांव में एक भालू देखा गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह क्षेत्र विजयपुर रेंज के अंतर्गत आता है। ग्रामीणों के अनुसार, भालू को सबसे पहले रामेश्वर गुर्जर के खेत में देखा गया, जिसके बाद वह घाटे की पहाड़ियों की ओर चला गया।
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को भी चित्तौड़गढ़ किले के सूरजपोल गेट के पास एक भालू नजर आया था। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन काफी तलाश के बावजूद भालू का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
रविवार की घटना के दौरान खेत में काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। पास ही मौजूद प्रकाश चंद्र वैष्णव ने भालू की मूवमेंट को न केवल देखा बल्कि उसका वीडियो भी बना लिया। उन्होंने बताया कि भालू कुछ देर खेत में टहलता रहा और फिर पास की पहाड़ियों की ओर चला गया।
चौंकाने वाली बात यह रही कि इस बार ग्रामीणों ने भालू की उपस्थिति की सूचना वन विभाग को समय पर नहीं दी। अगर सूचना तुरंत दी जाती, तो विभाग मौके पर पहुंचकर भालू की सही स्थिति का पता लगा सकता था।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और खेतों या पहाड़ी इलाकों में अकेले जाने से बचें। यदि किसी भी प्रकार की जंगली जानवर की गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत विभाग को सूचित करें। विभाग ने यह भी बताया कि गर्मी के मौसम में पानी और भोजन की तलाश में जंगली जानवर जंगलों से निकलकर आबादी वाले क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि पाल का घाटा और सूरजपोल जैसे इलाके जंगलों से सटे होने के कारण भालू की मूवमेंट यहां देखने को मिल रही है। माना जा रहा है कि यह भालू मध्यप्रदेश या मेनाल के जंगलों से भटक कर आया है।
(रिपोर्ट: DS7 NEWS NETWORK)
0 Comments