राशमी | DS7 News Network
डीएस 7 न्यूज राशमी कस्बे व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पैंथर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ दिनों से पैंथर द्वारा मवेशियों का शिकार किए जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे क्षेत्र के लोग भय के साये में जीने को मजबूर हैं।
मंगलवार रात्रि उपरेडा मार्ग स्थित ओमप्रकाश रेगर के बाड़े में घुसे पैंथर ने एक बंधी हुई गाय को अपना शिकार बना लिया। बुधवार सुबह जब ओमप्रकाश रेगर रोज की तरह चारा-पानी देने बाड़े में पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत सदस्य दिनेश चंद्र सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
दिनेश चंद्र सेन ने बताया कि यह पैंथर का लगातार दूसरा हमला है। इससे पहले सोमवार रात्रि को भी पास ही के एक बाड़े में पैंथर ने बछड़ी को मार डाला था। पैंथर अब तक कई बार कस्बे के बाहरी हिस्सों में बने नोहरों और बाड़ों में घुसकर मवेशियों को निशाना बना चुका है।
सेन ने इस संबंध में कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर को अवगत कराया और पैंथर के आतंक से मुक्ति दिलाने के साथ ही मवेशी पालकों को मुआवजा दिलाने की मांग की। विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
इधर, वनरक्षक सुशीला सुखवाल ने जानकारी दी कि पैंथर को रेस्क्यू करने के प्रयास जारी हैं और इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। वन विभाग जल्द ही पैंथर को पकड़ने के लिए ठोस कदम उठाएगा।
ग्रामीणों ने प्रशासन से पुख्ता इंतजाम कर पैंथर को जल्द से जल्द पकड़ने और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
0 Comments