प्रतापगढ़ मोबाइल व्यापारी बनने का झांसा देकर 2.38 लाख की ठगी, पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश

प्रतापगढ़ में साइबर ठगी का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार  मुख्य सरगना की तलाश जारी
DS7 News Network | प्रतापगढ़ | 25 मई 2025
डीएस 7 न्यूज प्रतापगढ़ साइबर पुलिस ने मोबाइल थोक व्यापारी बनने का झांसा देकर एक युवक से लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो को दिल्ली के एक होटल से और तीसरे को जयपुर से दबोचा गया।

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर साइबर ठगी विरोधी अभियान के तहत अंजाम दिया गया। एएसपी परबत सिंह और डीएसपी गजेन्द्र सिंह राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी हरिसिंह और उनकी टीम ने सराहनीय कार्य किया।

ठगी की कहानी:
16 मार्च 2023 को प्रतापगढ़ निवासी तुषार बत्रा ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित के अनुसार, एक व्यक्ति ने खुद को देवास निवासी सुमित पुत्र अशोक कुमार चंदवानी बताते हुए मोबाइल थोक व्यापारी के रूप में संपर्क किया। भरोसा जीतने के बाद उसने तुषार से 2,38,550 रुपये ट्रांसफर करवा लिए और फिर सभी मोबाइल नंबर बंद कर दिए। यहां तक कि आरोपी ने पीड़ित के साथ की गई वाट्सएप चैट भी डिलीट कर दी।

तकनीकी साक्ष्यों से पकड़ाए आरोपी:
पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों की जांच कर उन्हें फ्रीज किया और ट्रांजेक्शनों की मदद से लोकेशन ट्रेस की। इस दौरान दो आरोपी – बलराम मीणा (अभयपुरा, जयपुर) और अतीश खंडेलवाल (प्रतापनगर, जयपुर) को दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया गया, जबकि तीसरे आरोपी अशोक बैरवा (महुवा, दौसा) को जयपुर से डिटेन किया गया।

ठगी का तरीका:
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अन्य लोगों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर पासबुक, चेकबुक, एटीएम और सिम मुख्य सरगना को सौंप देते थे। इसके बदले में उन्हें प्रति खाता 50,000 रुपये मिलते थे। ये खाते साइबर ठगी और गेमिंग ऐप्स में फर्जी निवेश के लिए इस्तेमाल किए जाते थे।

पुलिस टीम रही सक्रिय:
इस कार्रवाई में साइबर थाना प्रभारी हरिसिंह, एएसआई कमलेश कुमार, कांस्टेबल दशरथ कुमार, रमेश चंद्र, पांचूराम, विनोद, महिला कांस्टेबल मिराज कुंवर, संगीता, अंकिता माली व महेश शामिल रहे।

फिलहाल पुलिस मुख्य सरगना की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है।

DS7 News Network – आपके साथ, हर खबर के साथ।


Post a Comment

0 Comments