उदयपुर कॉमर्स कॉलेज में चेकिंग के नाम पर छेड़छाड़ का आरोप, छात्रों का हंगामा, सहायक प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग

कॉमर्स कॉलेज में चेकिंग के नाम पर छेड़छाड़ का आरोप, छात्रों का हंगामा, सहायक प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग
डीएस 7 न्यूज उदयपुर के प्रतिष्ठित कॉमर्स कॉलेज में शुक्रवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक छात्रा ने परीक्षा के दौरान चेकिंग के नाम पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। यह घटना सीए फाउंडेशन परीक्षा के दौरान सामने आई, जब छात्रा ने परीक्षा देने से मना कर दिया।

छात्रा के परिजनों द्वारा पूछताछ किए जाने पर पूरा मामला उजागर हुआ। परिजनों ने कॉलेज डीन को इस संबंध में लिखित शिकायत सौंपी, साथ ही भूपालपुरा थाने में भी परिवाद दर्ज करवाया है।

छात्रों का आरोप है कि परीक्षा की चेकिंग के नाम पर सहायक प्रोफेसर ने मर्यादा का उल्लंघन किया। इसके विरोध में कॉलेज कैंपस में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सहायक प्रोफेसर को तत्काल निलंबित करने की मांग की।

कॉलेज प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। डीन ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

DS7 NEWS NETWORK आपकी आवाज़, आपका मंच।

Post a Comment

0 Comments