राजसमंद में पलटी ट्रेवल्स बस 3 की मौत, कई घायल 2 गंभीर घायल उदयपुर रेफेर

राजसमंद में बड़ा सड़क हादसा: स्लीपर बस पलटी, 3 की मौत, कई घायल
DS7 News Network | राजसमंद
डीएस 7 न्यूज़ राजसमंद ज़िले के कांकरोली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही एक स्लीपर ट्रेवल्स बस भावा बस स्टैंड के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भीषण था कि बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, वहीं दो गंभीर रूप से घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है।

ड्राइवर को आई झपकी, हादसे के बाद हुआ फरार
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर पलटी। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है


ज़्यादा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें — DS7 News Network

Post a Comment

0 Comments