निंबाहेड़ा थानाधिकारी के खिलाफ पत्रकारों का मोर्चा, सौंपा ज्ञापन

पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार पर मेवाड़ प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग
रिपोर्ट: DS7 News Network | निम्बाहेड़ा
डीएस 7 न्यूज निम्बाहेड़ा। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक पत्रकार के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में बुधवार को मेवाड़ प्रेस क्लब सक्रिय हो गया। क्लब अध्यक्ष रजनीश गोठवाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी विकास पंचोली और पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि बीती शाम द्वारकाधीश मंदिर क्षेत्र में थानाधिकारी रामसुमेर मीणा द्वारा एक पत्रकार के साथ अनुचित व्यवहार किया गया। यह वही पत्रकार हैं जिन्हें दो बार उपखंड स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। इस घटना से पत्रकार समाज में गहरा रोष व्याप्त है।

प्रेस क्लब ने ज्ञापन में मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, क्लब ने यह भी कहा कि इस प्रकार की घटनाएं न केवल पत्रकारों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा को भी नुकसान पहुंचाती हैं।

ज्ञापन देने वालों में बालमुकुंद राठी, निशांत अग्रवाल, अजय सोमानी, समीर खान, मोईनखान, रियाज खान, पप्पू देतवाल, विक्रम मीणा, सुभाष बैरागी, मनोज सोनी, नरेश मेनारिया, सुरेश नायक, दिलीप बक्शी, अमित खंडेलवाल, शरीफ खान सहित नगर के कई पत्रकार मौजूद रहे।

DS7 News Network आपके साथ हर खबर, सबसे पहले।

Post a Comment

0 Comments