चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने महिला सैनिक मंजू धाकड़ का किया सम्मान

चित्तौड़गढ़ की बेटी मंजू धाकड़ का सांसद सीपी जोशी ने किया सम्मान, देशभक्ति से सराबोर हुआ माहौल
डीएस 7 न्यूज चित्तौड़गढ़ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 88वीं महिला बटालियन में सेवारत और ऑपरेशन सिंदूर के तहत श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में तैनात बहादुर महिला सैनिक मंजू धाकड़ का चित्तौड़गढ़ आगमन पर सांसद सीपी जोशी ने अपने निजी आवास पर भव्य स्वागत और सम्मान किया।

मंजू धाकड़, जो कि नेगड़िया खुर्द, तहसील बस्सी की निवासी हैं, ने अपने अदम्य साहस और राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण से जिले का मान बढ़ाया है। सम्मान समारोह में सांसद जोशी ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और कहा, "यह हमारे लिए गौरव का क्षण है। ऐसी बेटियां पूरे समाज और राष्ट्र की शान होती हैं।"

इस अवसर पर भाजपा नेता जगदीश भांड ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री कमलेश पुरोहित, पंचायत समिति सदस्य छोटू धाकड़, कैलाश धाकड़, अर्जुन बैरवा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मंजू धाकड़ की राष्ट्र सेवा को नमन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समारोह के दौरान देशभक्ति से परिपूर्ण माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने भी इस सम्मान को पूरे गांव के लिए गर्व की बात बताया और मंजू धाकड़ को गांव की प्रेरणा स्रोत कहा।

DS7 News Network

Post a Comment

0 Comments