जयपुर में देशभक्ति के रंग में रंगी राजधानी: सर्वधर्म समाज ने निकाली भव्य तिरंगा सिंदूर यात्रा

जयपुर में देशभक्ति के रंग में रंगी राजधानी: सर्वधर्म समाज ने निकाली भव्य तिरंगा सिंदूर यात्रा

डीएस 7 न्यूज़ जयपुर, 24 मई — राजधानी जयपुर में शनिवार को देशभक्ति, सौहार्द और एकता का अनूठा संगम देखने को मिला जब सर्वधर्म एवं सर्व समाज के तत्वावधान में भव्य तिरंगा सिंदूर यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा देश की वीर सेना द्वारा आतंकवाद पर किए गए सीधे प्रहार और कूटनीतिक विजय के उपलक्ष्य में निकाली गई, जिसने जनमानस में राष्ट्रगौरव की भावना को और प्रबल कर दिया।

यात्रा का शुभारंभ सुबह 8 बजे गुर्जर की थड़ी से हुआ, जो गंगा माता मंदिर से निकलकर विवेक विहार, श्याम नगर मेट्रो स्टेशन और सोडाला चौराहा होते हुए किशनपोल विधानसभा क्षेत्र तक पहुंची। इस यात्रा में हाथी, घोड़े और ऊँट की सवारियों, बैंड-बाजे, देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों और आकर्षक झांकियों ने लोगों का ध्यान खींचा। विशेष रूप से भारत माता की झांकी ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं, जयपुर सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक गोपाल शर्मा के नेतृत्व में भी एक तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो गुर्जर की थड़ी से प्रारंभ होकर श्याम नगर होते हुए सोडाला पर सम्पन्न हुई।

श्याम नगर मेट्रो स्टेशन पर यात्रा का भव्य स्वागत समाजसेवी सुभाष सेठी और उनकी पुत्रवधू, भाजपा श्याम नगर मंडल महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष श्रीमती श्रीष्टि सेठी द्वारा किया गया। उन्होंने पुष्पवर्षा और नारों के माध्यम से यात्रा में शामिल जनसमूह का उत्साहवर्धन किया।

यह भव्य आयोजन न केवल एकता, भाईचारे और धार्मिक सौहार्द का प्रतीक बना, बल्कि देश की रक्षा में तत्पर वीर सैनिकों को सामूहिक सम्मान देने का एक ऐतिहासिक उदाहरण भी प्रस्तुत किया

जयपुर से रिपोर्ट: कमलेश आमेटा
DS7 News Network – सच्ची खबर, आपकी नज़र

Post a Comment

0 Comments