राजस्थान ग्रामीण चरागाहों पर अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं, सरकार ने कसी कमर"

चारागाह पर कब्जा अब नहीं आसान, अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं
डीएस सेवन न्यूज राजस्थान सरकार ने ग्राम पंचायतों की सार्वजनिक भूमि, विशेषकर चरागाहों और तालाबों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। पंचायती राज विभाग ने इस दिशा में सख्त कदम उठाते हुए गांवों में चारागाह समितियों को एक बार फिर से सक्रिय करने का निर्णय लिया है।

इस फैसले के बाद अब ग्राम पंचायत स्तर पर चारागाह समितियां अतिक्रमण की निगरानी करेंगी और रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार का स्पष्ट संदेश है कि सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

चारागाह समितियां एक्टिव — अतिक्रमण पर सीधे कार्रवाई
सरकारी तैयारी के तहत पंचायतों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं और जल्द ही जिला व ब्लॉक स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग भी शुरू होगी।

DS7NEWS NETWORK

Post a Comment

1 Comments