चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर सीबीएन का शिकंजा : ट्रक से 482 किलो डोडाचूरा जब्त, आरोपी गिरफ्तार

482 किलो से अधिक डोडाचूरा ट्रक से बरामद, आरोपी गिरफ्तार
डीएस सेवन न्यूज चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (सीबीएन) की चित्तौड़गढ़ सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में टीम ने चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे स्थित नरपतखेड़ी ओवरब्रिज के पास एक ट्रक को रोका।

जांच के दौरान ट्रक में रखे आयुर्वेदिक दवाइयों के कार्टून बॉक्स की तह में 482.630 किलो अवैध डोडाचूरा छिपा हुआ मिला। टीम ने मौके पर ही डोडाचूरा और ट्रक को जब्त कर लिया।

कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीबीएन अधिकारियों के अनुसार, बरामद माल को लेकर जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह खेप कहां से लाई गई और किसके लिए भेजी जानी थी।

यह अब तक की चित्तौड़गढ़ सेल की अहम कार्रवाई मानी जा रही है, क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ का पकड़ा जाना अवैध कारोबार की गंभीरता को उजागर करता है।

Post a Comment

0 Comments