चित्तौड़गढ़ निंबाहेड़ा-नीमच-प्रतापगढ़ में सक्रिय बाइक चोर गिरफ्तार, 4 मोटरसाइकिल बरामद – कई राज खुलने की उम्मीद

अंतरराज्यीय बाइक चोर पुलिस की पकड़ में, 4 बाइक बरामद
डीएस सेवन न्यूज चित्तौड़गढ़/निंबाहेड़ा। कोतवाली थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर विनोद उर्फ विष्णु सेन (आकली, जिला नीमच, म.प्र.) को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी से 4 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।

पुलिस जांच में सामने आया कि विनोद के खिलाफ नीमच, मंदसौर, निंबाहेड़ा और प्रतापगढ़ जिलों में 12 से अधिक चोरी व नकबजनी के मामले दर्ज हैं। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई में आरोपी पकड़ा गया।

पुलिस को आशंका है कि पूछताछ में और वारदातें सामने आ सकती हैं।

Post a Comment

1 Comments

  1. Gj05mu3540
    Meri bike hf deluxe 26 july ko chri ho gyi
    Multi me se

    ReplyDelete