डीएस सेवन न्यूज चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को चौसा पुलिया पर बड़ा हादसा हो गया। यहां बाइक पर सवार होकर जा रहे पांच लोग अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर पुलिया से नीचे बह गए। ग्रामीणों की मदद से तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन एक महिला और एक बच्ची अब तक लापता हैं।
जानकारी के अनुसार, होंडा का खेड़ा निवासी घासीलाल प्रजापत अपनी पत्नी, पुत्री और दोहती को लेकर बाइक से गुजर रहा था। तभी पुलिया पर तेज बहाव आने से बाइक सहित पूरा परिवार पानी में बह गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल बचाव कार्य किया और तीन लोगों को बाहर निकाल लिया।
फिलहाल महिला व बच्ची की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है।
0 Comments