प्रतापगढ़ जलौदा जागीर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 51 किलो 500 ग्राम डोडा चूरा जब्त

प्रतापगढ़ ज़िले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत जलौदा जागीर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार से 51 किलो 500 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद किया है।

कार में भरा यह डोडा चूरा अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है। ज़ब्त मादक पदार्थ की बाज़ार कीमत लगभग 7 लाख 80 हज़ार रुपये आंकी गई है।

इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि प्रतापगढ़ पुलिस अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश तेज़ कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments