निंबाहेड़ा बाड़ी बाईपास पर भीषण भिड़ंत : दो की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल

बड़ी खबर  बाड़ी बाईपास पर दर्दनाक हादसा 

डीएस सेवन न्यूज निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़  जिले के गांव बाड़ी बाईपास पुलिया के पास गुरुवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर घायल हो गए जिन्हें निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

 जानकारी के अनुसार, दोनों बाइकों पर दो-दो लोग सवार थे।

मृतकों की पहचान अभिषेक (पुत्र मोहनलाल जाट, निवासी जमालवदा) और उदयलाल मीणा (निवासी शिवगढ़ बिनोता) के रूप में हुई है।

घायलों में चरण सिंह (या चैन सिंह, निवासी जलवाड़ा) और ललित रावत (निवासी सगवाड़िया) शामिल हैं।


 हादसे की सूचना मिलते ही बाड़ी पुलिस चौकी से सुरेंद्र सिंह और बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। वहीं नरसिंहगढ़ टोल एम्बुलेंस की मदद से घायलों को निंबाहेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज जारी है।

हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Post a Comment

0 Comments