जालोर आसाणा नदी SDRF व ग्रामीणों की 40 घंटे की मशक्कत के बाद आसाणा नदी से 6 युवकों के शव बरामद"

जालोर हादसा – आसाणा नदी से छह दोस्तों की शव बरामद, गांव में पसरा मातम
डीएस सेवन न्यूज जालोर ज़िले के सायला क्षेत्र की आसाणा नदी में मंगलवार को बहे छह युवकों की तलाश आखिरकार खत्म हो गई है। करीब 40 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद SDRF की टीम और ग्रामीणों ने सभी शवों को नदी से बाहर निकाल लिया।

कल तक चार शव बाहर निकाले जा चुके थे, जबकि गुरुवार सुबह दो और शव मिलने से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। यह हादसा इतना दर्दनाक है कि पूरा आसाणा गांव मातम में डूब गया है।

गांव के लोग बता रहे हैं कि छहों युवक आपस में घनिष्ठ मित्र थे। उनमें से दो सगे भाई भी शामिल थे, जिनकी एक साथ मौत ने परिवार को तोड़कर रख दिया। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि यह पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में युवक एक ही हादसे में काल के गाल में समा गए।

स्थानीय ग्रामीणों ने SDRF की मदद करते हुए लगातार नदी में तलाशी अभियान चलाया। ग्रामीणों का कहना है कि बीते दो दिनों से गांव में चूल्हे तक नहीं जले, लोग केवल इस उम्मीद में थे कि उनके बेटे, भाई और दोस्त नदी से सही सलामत बाहर आ जाएं।

फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने पूरे मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments