चित्तौड़गढ़ बिनोता में कल खाकल देव मंदिर से निकलेगा जुलूस, कई गांवों से पहुंचेगे श्रद्धालु

बिनोता में भादवी छठ पर कल निकलेगा विशाल जुलूस, मंदिर परिसर में होगा भव्य प्रदर्शन, दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
डीएस सेवन न्यूज चित्तौड़गढ़ बिनोता (चित्तौड़गढ़)भादवी छठ के पावन अवसर पर कल शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को बिनोता गांव स्थित श्री खाकल देव मंदिर से भव्य जुलूस निकाला जाएगा। परंपरा के अनुसार यह जुलूस मंदिर प्रांगण से सुबह 11 बजे शुरू होगा, पूरे गांव में भ्रमण करेगा और शाम करीब 5 बजे पुनः मंदिर प्रांगण पहुंचेगा।

इस दौरान मंदिर परिसर में भव्य धार्मिक प्रदर्शन भी होगा, जिसमें भक्तिमय माहौल और सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है और अनुमान है कि इस वर्ष दस हजार से अधिक लोग यहां पहुंचेंगे।

श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मंदिर पर आने वाले सभी भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की विशेष व्यवस्था की गई है।

आसपास के गांवों—कल्याणपुरा, निंबाहेड़ा, रानीखेड़ा, कचरिया खेड़ी, जावदा, ढोरिया, मंडला चारण, मिंडाना, खोड़ीप, भालोट, बामन खेड़ी, टांटरमाला, वेणपुरी, लक्ष्मीपुरा—से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

जुलूस के अवसर पर मंदिर को आकर्षक फ्लावर डेकोरेशन से सजाया जाएगा। वहीं भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

स्थानीय मान्यता के अनुसार, श्री खाकल देव मंदिर पर पूजा-अर्चना करने से सांप, बिच्छू और अन्य जहरीले जीव-जंतुओं के काटने पर राहत मिलती है। यही आस्था हर वर्ष हजारों श्रद्धालुओं को इस मंदिर तक खींच लाती है।

कल का यह भव्य जुलूस, प्रदर्शन और भोजन प्रसादी की व्यवस्था बिनोता गांव को पूरी तरह भक्तिमय माहौल में रंग देगी।

Post a Comment

0 Comments