सलूंबर: नदी के तेज बहाव में बह गए शिक्षक, SDRF की तलाश जारी

डीएस सेवन न्यूज सलूंबर जिले के जलारा–समोड़ा मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पायरा गांव के निवासी और पेशे से शिक्षक वीरभद्र सिंह समोड़ा, स्कूल के लिए निकले थे। वे अपनी बाइक से जैसे ही जलारा–समोड़ा मार्ग पर बने पुल से गुज़रे, अचानक तेज बहाव ने उन्हें अपनी लपेट में ले लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू दल सक्रिय हो गया। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँची और तुरंत तलाश शुरू कर दी। खोज अभियान के दौरान नदी में शिक्षक की बाइक बरामद हुई है, जिससे उनके बह जाने की आशंका और गहरी हो गई है।

मौके पर सलूंबर थाने के थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह वाघेला, तहसीलदार मयूर शर्मा और जलारा तहसीलदार अर्जुन सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं। रेस्क्यू टीम लगातार तलाश में जुटी है और पूरे घटनास्थल पर हालात पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments