चित्तौड़गढ़ राशमी हादसा: 2 महिलाओं के शव बरामद, 1 बालिका की तलाश जारी

डीएस सेवन न्यूज चित्तौड़गढ़। जिले के राशमी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुए हादसे में रेस्क्यू के दौरान दो महिलाओं के शव बरामद किए गए हैं। दोनों महिलाएं आपस में हाथ पकड़े हुए मिलीं। इससे पहले एक बालिका का शव भी निकाला जा चुका है। अभी एक और बालिका की तलाश जारी है।

सिविल डिफेंस की टीम मौके पर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है और संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही लापता शव बरामद हो जाएगा। इस बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर मौजूद रहकर राहत-बचाव कार्य की जानकारी ले रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments