चित्तौड़गढ़: गूगल मैप से भटका रास्ता, टूटी पुलिया में गिरी वैन; तीन की मौत, 6 वर्षीय रुत्वी की तलाश जारी

चित्तौड़गढ़: गूगल मैप से भटका रास्ता, टूटी पुलिया में गिरी वैन; तीन की मौत, 6 वर्षीय रुत्वी की तलाश जारी
डीएस सेवन न्यूज चित्तौड़गढ़ ज़िले के क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। गूगल मैप के गलत रास्ते के कारण एक परिवार की वैन टूटी पुलिया से पानी भरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 वर्षीय रुत्वी अब तक लापता है।

यह घटना तब हुई जब भीलवाड़ा जिले के सवाई भोज मंदिर से दर्शन कर लौट रहा परिवार कपासन क्षेत्र में टूट चुकी सोमी-उपरेड़ा पुलिया तक पहुँच गया। पुलिया पर अंधेरे और तेज बहाव के बीच वैन सीधा पानी में जा गिरी और बहने लगी।

कार में नौ सदस्य सवार थे। इसमें से मदनलाल (25), हितेश (16), लीला (18), काव्यांश (9 माह) और आयांश (9 माह) को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं चंदा (21), ममता (25) और खुशी (4) की मौत हो गई। उनके शव बुधवार सुबह बरामद कर अंतिम संस्कार किया गया।

लापता रुत्वी की तलाश बुधवार को दिनभर चलती रही लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मातृकुंडिया बांध के गेट खोलने से पानी का बहाव और तेज हो गया था, जिससे तलाशी अभियान प्रभावित हुआ। गुरुवार सुबह पानी का स्तर कम होने पर SDRF और सिविल डिफेंस की टीमों ने फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। टीमें अब पुलिया से करीब तीन किलोमीटर नीचे तक तलाश कर रही हैं।


Post a Comment

0 Comments