डीएस सेवन न्यूज उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर खेरवाड़ा के पास खांडी ओबरी टोल प्लाजा पर सोमवार रात एक भीषण हादसा हो गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के सीकर से कुछ युवक गुजरात के भावनगर अपने काम पर लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे वे कार में सवार होकर टोल प्लाजा पर खड़े थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रेलर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार आगे खड़े ट्रक से जा भिड़ी और दोनों वाहनों के बीच बुरी तरह से पिचक गई।
हादसे में पिछली सीट पर बैठे गुलाब पुत्र नवलराम गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। उनका शव कार में फंस गया, जिसे निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। वहीं, अन्य पांच घायल युवकों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
0 Comments