प्रतापगढ़ प्रधानाचार्य तबादले के विरोध में विद्यार्थियों ने लगाया ताला, 10 दिन का अल्टीमेटम


प्रधानाचार्य तबादले के विरोध में विद्यार्थियों ने लगाया ताला, 10 दिन का अल्टीमेटम
डीएस सेवन न्यूज़ प्रतापगढ़। ग्राम पंचायत झासड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के तबादले को लेकर बुधवार को विद्यार्थियों ने विरोध जताते हुए विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। विद्यार्थियों का कहना था कि विद्यालय में कुल 16 स्वीकृत पदों में से 13 शिक्षक कार्यरत हैं और प्रधानाचार्य का भी तबादला कर दिया गया है। विज्ञान व गणित विषय के तीन लेक्चरर पद रिक्त हैं जिससे पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।

बुधवार सुबह 8 बजे ग्रामीणों व सरपंच प्रतिनिधि के समझाने पर विद्यार्थियों ने ताला खोला लेकिन 10 दिन में समस्या के समाधान का अल्टीमेटम दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शिक्षकों की कमी पूरी नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने प्रशासन से मांग की कि प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह सिसोदिया का स्थानांतरण रोका जाए और उन्हें यथावत विद्यालय में ही रखा जाए। उनके नेतृत्व में विद्यालय का अनुशासन और अध्ययन बेहतर हुआ है।

इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल मीणा, अर्जुन सिंह, अशोक कुमावत, अजीत टांक, विजयपाल सिंह और तेजराज योग सहित कई लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments