प्रतापगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई 10 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा जब्त

प्रतापगढ़ में बड़ी पुलिस कार्रवाई 10 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा जब्त
डीएस सेवन न्यूज़ प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना धरियावाद और थाना देवगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 10 क्विंटल 73 किलो 25 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया।

पुलिस ने इसूजी लोडिंग वाहन को जब्त कर लिया है। जब्त डोडा चूरा की अनुमानित बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस की यह कार्रवाई प्रतापगढ़ ज़िले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments