बिनोता भगवानपुरा के बूथ संख्या 158 पर सुना गया मोदी जी का मन की बात का 126वां संस्करण

डीएस सेवन न्यूज़ निंबाहेड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 126वां संस्करण भाजपा पश्चिम मण्डल निम्बाहेड़ा की ग्राम पंचायत भगवानपुरा के बूथ संख्या 158 ग्राम बरवाड़ा जागीर में सुना गया। इस अवसर पर भाजपा पश्चिम मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जी शक्तावत - मिन्नाना एवं मण्डल उपाध्यक्ष प्रहलाद जी प्रजापत - बिनोता उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में  साहब भंवर सिंह जी राठौड़,  विजय सिंह जी राठौड़, भगवानपुरा शक्तिकेंद्र संयोजक जीवन जी धाकड़, बूथ अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह जी राठौड़, मथुरानाथ जी, वजेराम जी रावत, जयराज जी रावत, राजू नाथ जी, नारायण जी रावत, रमेश जी रावत, रमेश जी जोगी, युवासाथी समर सिंह अनिल जी जोगी, विनोद जी जोगी, लोकेश जी जोगी, अल्पेश जी जोगी, कन्हैयालाल जी जोगी, प्रवीण जी जोगी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
DS7NEWS NETWORK 

Post a Comment

0 Comments