उदयपुर फील्ड क्लब गरबा में युवक से मारपीट, चश्मा टूटा और सोने की चैन गिरी

फील्ड क्लब गरबा में युवक से मारपीट, चश्मा टूटा और सोने की चैन गिरी
डीएस सेवन न्यूज़ उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में फील्ड क्लब में आयोजित गरबा महोत्सव के दौरान एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार सरमन दवे पुत्र संजय दवे निवासी भटवाड़ी मकान नंबर 17 अंबामाता ने मामला दर्ज करवाया कि 24 सितम्बर को वह अपने भाई शौर्य दवे, क्रिक्षा चौधरी एवं अन्य दोस्तों के साथ फील्ड क्लब में गरबा खेलने व देखने गए थे।

लगभग 10.45 बजे ये सभी समूह में गरबा खेल रहे थे कि अचानक एक लड़के के कोहनी टच हो जाने से उसने ध्यान से गरबा खेलने के लिए कहा तो आरोपी ने उसका कॉलर पकड़ कर गाली-गलौज की और मारपीट करने लग गया। उसके दो-तीन दोस्त भी आ गए जिन्होंने भी उसके साथ मारपीट की। मारपीट में उसका कुर्ता फट गया, चश्मा टूट गया और गले में पहनी एक तोले की चैन भी गिर गई।

फिर वहां पर बाउंसर व उसके साथियों ने बीच बचाव किया। पीड़ित ने बताया कि उसके साथ मारपीट करने वाले लड़कों के नाम सुजीत जैन, उत्सव कुमार और विश्वराज हैं। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।

Post a Comment

0 Comments